Published On : Thu, Apr 24th, 2014

देवरी : दो ट्रकों से 4.29 लाख का गुटखा जब्त

Advertisement

देवरी राज्य सीमा जांच नाके के पास देवरी पुलिस और भंडारा के अन्न एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त कार्रवाई से दो मालवाहक सहित 4.29 लाख रुका गुटखा जब्त किए गए.


पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सीमा जांच नाके पर मंगलवार की सुबह से योजनाबद्ध ढंग से जाल बिछाकर रखा गया थादोपहर 3.30 बजे के दौरान स्वराज माजदा ट्रक एमएच33/4358 को जांच के लिए रोका गयाइस ट्रक के उपरी भाग में मुरमुरे भरे हुए थे तथा उसके नीचे सुगंधित तंबाकू जेम मजा भरा हुआ थाइसका मूल्य4,02,800 रु.आंका गया हैइसी दौरान पहुंचे दूसरे ट्रक क्र.एमएच09/जीएफ-6431 की जांच करने पर वहां 26,800 रुमूल्य का पान मसाला पानपराग नामक गुटखा पाया गया.
इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक गचिरोली जिले के विसोरा निवासी सादिक आशिफ शेख (40), सा निवासी नीतेश लक्ष्मण हुंड (25) और मध्यप्रदेश के देवास जिले के अमोदिया निवासी रमेश अमरसिंह बिलाल को भादंवि की धारा 188,273,328, अन्न सुरक्षा कानून वर्ष 2006 की धारा 59 के तहत गिरफ्तार किया हैउक्त दोनों ट्रक राजनांदगांव से रवाना आ रहे थेगुटखे का मालिक घड़ी चौकसिविल लाइन रायपुर(छत्तीसगनिवासी खुशाल शशिकांत मिरानी (35) और दिलीप राधेश्याम मानधने अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए हैंकार्रवाई अन्न व औषधि प्रशासन विभाग के उपनिरीक्षक अजाबराव उमप और देवरी के सहायक पुलिस निरीक्षक एम.जीपवार,जे.जीभोपड़ेहवलदार बुराडेभालाधरे ने की.

ghutka