Published On : Thu, Jun 11th, 2015

देसी कट्टों सहित 4 गिरफ्तार 32 लाख का माल किया जब्त

Advertisement
arested
वरूड:

वरूड पुलिस ने नाईट पेट्रोलिंग के दौरान महाराष्ट्र बैंक के सामने से टोयोटा कार क्र.एम.एच. -12- एल.वी.- 999 समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर आरोपियों के पास देसी कट्टा, कारतुस, गुप्ती, और चाकू जैसे हथियार मिले। पुलिस ने उनके पास से टोयटा सहित 32 लाख का माल बरामद किया। आरोपी किरण दादाभाऊ खेडकर(23), उमेश कांतिलाल थोरात(23), विकास उर्फ़ अभय महादेव जाधव (23) और राजेंद्र अनंता शिंदे (20) पूना निवासी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात 1 बजे ए.पी.आय. शेलके, पी.एस.आय. आर. मसतकर, ए.एस.आई. प्रदीप पावड़े और जमादार दिलीप वासनकर पेट्रोलिंग गश्त लगा रहे थे.उसी समय बैंक के सामने पुलिस को बाहरी जिले की टोयटा कार खड़ी दिखाई दी. जिससे कार की जाँच के साथ ही युवकों से बातचीत की. कार में तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा, कारतुस, 10 मोबाइल, कैमरा, लैपटाप, चाकू, गुप्ती, सोने-चांदी के आभूषणो समेत 31 लाख 93 हज़ार का माल जब्त  किया। आरोपियों पर मामला दर्ज कर 12 जून तक कस्टडी में लिया है.