Advertisement
देसाईगंज (गडचिरोली)
शहर के भगतसिंह वार्ड में रहने वाली एक 4 साल की बच्ची के साथ उसी वार्ड के एक 32 वर्षीय नराधम ने दुष्कर्म किया. देसाईगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां उसे 12 सितम्बर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक़ बच्ची जब परिसर में ही खेल रही थी तब आरोपी वामन पगाड़े दोपहर 2 से 3 बजे के दौरान उसे खाने की वस्तु का लालच देकर घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज़ कर आरोपी को गिरफ्तार किया. मामले के जांच पुलिस निरीक्षक अण्णासाहेब मांजरे कर रहे है.
Representational Pic