बस स्टैंड पर विद्यार्थियों से खुलेआम मांगा जाता है पैसा
तुमसर (भंडारा)
तुमसर के बस स्टैंड में विद्यार्थियों को पास बनाने के लिए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, पास बनाने के लिए लगने वाली भीड़ को देखते हुए पास बनाने वाले कर्मचारी प्रति पास 20 रुपए अलग से मांगते हैं. कई बच्चे ये पैसा दे भी देते हैं, तो कुछ पास बनाने के लिए घंटों कतार में खड़े रहते हैं.
विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने के लिए किराए में भारी छूट पर पास दी जाती है. ये पास प्रति माह बनाए जाते हैं और पास बनाने के लिए बस स्टैंड के दफ्तर जाना होता है. हर महीने पास बनाने के लिए विद्यार्थियों की लंबी-लंबी कतारें लगती हैं. इसी का फायदा भीतर बैठे कर्मचारी उठाते हैं और बच्चों से 20 रुपए प्रति पास की मांग करते हैं. जो बच्चे यह पैसा दे पाते हैं उन्हें नियम तोड़कर पास दे दिया जाता है. अतिरिक्त पैसा नहीं देनेवाले बच्चे घंटों लाइन में लगे रहने को मजबूर होते हैं.
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कहा है कि इससे विद्यार्थियों में रोष फ़ैल रहा है. मोर्चा के पंकज झा और रोहित मांडके ने डिपो मैनेजर से इस तरफ ध्यान देने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
file pic