Published On : Mon, Sep 1st, 2014

चिमूर : 10 मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन होगा नागपुर में

Advertisement


भाजपा नेता कीर्तिकुमार भांगडिया और डॉक्टरों का उपक्रम

चिमूर (चंद्रपुर) 

patient
तालुका के गंभीर रूप से बीमार दस मरीजों को आज शल्यक्रिया के लिए नागपुर के विभिन्न निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया. तालुका के डॉक्टरों का यह उपक्रम पिछले तीन-चार सालों से चल रहा है.

चिमूर तालुका के अलग-अलग गांवों में डॉक्टर और युवाशक्ति के संस्थापक तथा भाजपा के युवा नेता कीर्तिकुमार उर्फ़ बंटी भांगड़िया पिछले चार सालों से यह उपक्रम चला रहे हैं. डॉक्टरों का दल गांव-गांव जाकर किसान, खेतमजदूर, छात्र, महिला और नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाएं देते हैं. इस वर्ष करीब 25 गांवों में यह शिविर संपन्न हुआ. इस शिविर का करीब चार से पांच हजार मरीजों ने लाभ लिया. इसमें चालीस से पचास गंभीर मरीज अलग-अलग ऑपरेशन के योग्य पाए गए.

patient 2
ऑपरेशन के लिए चुने गए मरीजों के पहले समूह में 10 मरीजों को नागपुर के विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया. किडनी, कैंसर, पेट का गोला, पेशाब में तकलीफ, स्तन कैंसर जैसी बीमारियों का ऑपरेशन किया जाएगा. सारे खर्च की व्यवस्था भांगड़िया की पहल पर की गई है. इस दौरान युवाशक्ति सामाजिक अभियान के देवेंद्र गणवीर, कैलाश धनोरे, प्रवीण गणोरकर उपस्थित थे.