लाखनी :मांढल से लौटते समय ग्राम पोहरा के समीप रात को 1 बजे अचानक एक टेम्पो ट्रैक्स के पलट जाने से हुई दुर्घटना में चालक की मौत हो गई. जबकि 15 लोग घायल हो गए. इसमें से 4 की हालत गंभीर होने की वजह से भंडारा के सामान्य अस्पताल में रेफर किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पेंढरी के नागरिक मांढल में रिश्तेदार के यहां स्वागत समारोह के लिए टेम्पो ट्रैक्स क्रमांक (एमएच 36/सीएम 4843) से गए थे. मांढल से लौटते समय पोहरा के समीप गाड़ी का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें जेवनाला निवासी वाहन चालक संतोष रामटेके (30) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि आनंदी टिचकुले (55) निवासी पेंढरी, जयश्री मते (25) निवासी पेंढरी, निराशा टिचकुले (21), ज्ञानेश्वर टिचकुले (28), पुष्पा टिचकुले (40), रिना टिचकुले (25), पुरुषोत्तम टिचकुले (50), धनीराम खराबे (60), सभी पेंढरी निवासी, ताराबाई गरपडे (50) न्याहारवाणी, सुकला झंझाड. (25) कोलारी, शरमिंदा सेलोकर (22) खुनारी, विद्या हलमारे (30) दिघोरी, यश हलमारे (5) नान्होरी, साहिल हलमारे (7) नान्होरी, बारकू कमाने (50) खुनारी जख्मी हो गए. उन्हें लाखनी के ग्रामीण रुग्णालय में भर्ती कराया गया. अन्य घायलों को उपचार कर छुट्टी दे दी गई.
इसमें आनंदीबाई टिचकुले, जयश्री मते, निराशा टिचकुले, पुरुषोत्तम टिचकुले की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला सामान्य रुग्णालय, भडारा रेफर किया गया. इस संबंध में फरियादी धनीराम खराबे की शिकायत पर लाखनी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच थानेदार जयवंत चव्हाण के मार्गदर्शन में हेड कॉन्स्टेबल पुरुषोत्तम शेंडे कर रहे हैं.