Published On : Thu, May 29th, 2014

जलगांव – नागपुर यात्री बस में आग लगने से पांच मृत

Advertisement

wardabusfire

जलगांव : अमरावती-नागपुर मार्ग पर आज जलगांव से नागपुर आ रही एक निजी बस में वर्धा जिले के तलेगांव के निकट आग लग जाने से एक साल भर का बच्चा सहित पांच यात्रियों के मारे जाने और 10 लोगों के जल जाने की खबर है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार जलने से जख्मी सभी यात्रियों को उपचार के लिए निकट के कारंजा के अस्पताल भेज दिया गया है. मृतकों के शव भी अस्पताल भेजे गए हैं. सूत्रों ने बताया कि जलती बस को बुझाने में अग्निशमन दल जुट गया है.

Gold Rate
07 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,20,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,12,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,49,200/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बस में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. अनुमान है कि बसके इंजन के अत्यधिक गर्म हो जाने से बस में आग लगी. घटना की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

Advertisement
Advertisement