Published On : Fri, Mar 14th, 2014

जगदंबा अभियांत्रिकी महाविद्यालय विंग्ज १४ का उद्घाटन अभिनेत्री मृणाल कुळकर्णी की विशेष उपस्थिती

Advertisement

gdfg

यवतमाळ – जगदंबा अभियांत्रिकी महाविद्यालय में दि.१३ मार्च २०१४ को वार्षिक स्नेहसंमेलन विंग्ज १४ का अभिनेत्री व दिग्दर्शक मृणाल कुळकर्णी के हाथों उद्घाटन किया गया । इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अजाबराव वातीने, सचिव शीतल वातिले, संचालन पवन वातीले, प्रा.हेमंत बारडकर, डॉ. मिलिंद सरोदे, प्रा. विजय नेवे, प्रा. राजेश हेडावू, प्रा. नालमवार, प्रा.डॉ.ए.टी. शेंडे, प्रा. जय कुमार कर्णेवार की उपस्थिती थी। 

 gdf

इस समारोह को मार्गदर्शन करते समय अभिनेत्री मृणाल कुळकर्णी बोले की, ”मराठी माणसाला संधी मिळाली तर जगामध्ये नाव उंचावण्याची क्षमता त्याच्याकडे आहे।” विद्यार्थियों का सत्कार करते हुए अभिनेत्री मृणाल बोले की पुणे मुंबई के विद्यार्थियों को लज्जारंजित कर दे ऐसे प्रतिभावंत विद्यार्थी इस महाविद्यालय में देखने मिले। अभियांत्रिकी के विद्यार्थी देश को तांत्रिक दृष्टी से प्रगतिशील करके अपने देश का नाम रौशन करेगे ऐसी अपेक्षा उन्होंने व्यक्त की। संस्था के सचिव शीतल वातीले बोले की कोई भी संकट को ध्यान में न रखते हुए हमने समारोह यशस्वी करने का प्रयास किया। संकट के दौरान ही सच्ची परीक्षा होती है। जीवन में कितने भी संकट,तकलीफे आइ तभी भी हम सक्षम होके सामना करेंगे और महाविद्यालय का नाम रोशन करेगे ऐसा विश्वास उन्होंने ने व्यक्त किया। समारोह के औसर पर महाविद्यालय में फैशन शो, ड्रामा, डांस, डिश, फ्लावर डेकोरेशन, क़्विज स्पर्धा, रगोली स्पर्धा आदि विद्यार्थियों के कलागुणों के स्पर्धा का आयोजन किया गया था।  इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन शिनोज पिलई ने किया तथा आभार प्रदर्शन रूपा खंडारकर ने किया।