Published On : Fri, Sep 5th, 2014

चिमूर : फसल कर्ज माफी की मांग को लेकर भाजपा ने निकाला मोर्चा

Advertisement

Dhanraj Mungle
चिमूर

किसानों का फसल कर्ज माफ करने और लोडशेडिंग बंद करने की मांग को लेकर आज 5 सितंबर को भाजपा ने मोर्चा निकाला. मोर्चा उपविभागीय कार्यालय पर ले जाया गया. इस अवसर पर चिमूर-नागभीड़ विधानसभा प्रमुख धनराज मुंगले ने कहा कि किसानों के मुश्किल दौर से गुजरने के बावजूद लोडशेडिंग करने वाली कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने का वक्त आ गया है.

हुतात्मा स्मारक से दोपहर 12 बजे निकले मोर्चे ने उपविभागीय कार्यालय पर धावा बोला और उपविभागीय अधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि किसानों का फसल कर्ज माफ किया जाए, फसल बीमा लागू किया जाए, लोडशेडिंग बंद की जाए, राशन कार्ड का वितरण तुरंत किया जाए, गोसेखुर्द बांध का काम तत्काल पूर्ण किया जाए, सुशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए, बिजली पंपों का बिल मीटर रीडिंग के बाद ही निकाला जाए, वन अधिकार कानून के तहत प्रलंबित मामलों का निपटारा तुरंत किया जाए और जबरनजोर धारकों को तुरंत पट्टों का वितरण किया जाए. भाजपा के जिला महासचिव संजय गजपुरे, वसंत वारजुकर, मुंगले, शंकर देव्हारे, जहागीर कुरेशी, अलका लोणकर, विजय धरत, कमलाकर लोणकर, श्रीमती वारजुकर, माया नन्नावरे, आशा मेश्राम और दिवाकर कामडी के नेतृत्व में निकले मोर्चे में भारी संख्या में लोग शामिल हुए.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement

Gold Rate
17 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,42,600/-
Gold 22 KT ₹ 1,32,600 /-
Silver/Kg ₹ 2,83,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above