Advertisement
चिमूर
सेवानिवृत शिक्षक रामभाऊ ठाकरे गुरूजी के हांथों चिमूर मासल रोड नेहरू वार्ड के किसान बचाव संघटना के मुख्य कार्यालय का शुभारंभ हुआ इस कार्यक्रम में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई. इस दौरन किसान बचाव संघटना के संस्थापक अध्यक्ष अड. धनराज वंजारी ने बताया की, संघटना का कार्यालय किसानों की समस्याओं का निवारण करके और उनको सहकार्य करने के लिए है. संघटना के माध्यम से किसानो के ऊपर होने वाले अन्याय को समाप्त कर उनको न्याय दिलाने का आश्वासन उपस्थित कार्यकर्ताओं को दिया गया.
उद्घाटन कार्यक्रम में संघटना के पदाधिकारी संघटक भद्रीनाथ देसाई गुरूजी, मंगेश सहारे, अंकुश कामड़ी, भाऊरावजी भलमे, मधुकर साठोने, विश्वास इंदुरकर, दिनेश निखाते, मधुकर साठोने, अनिल मेहर, पंकज गोठे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Advertisement