Published On : Tue, Apr 8th, 2014

चिमुर में भांगडिया ने निकाली रैली

Advertisement
चिमुर – प्रचार के आखरी दिन  आज 8 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी – शिवसेना – नाविस – स्वाभिमानी किसान संघटना के उम्मीदवार अशोक नेते के प्रचारार्थ युवाशक्ति संघटना के संस्थापक कीर्तिकुमार भांगडिया ने भव्य रैली निकालकर रोड शो किया। इस रैली में हजारों की संख्या में जनसमुदाय शामिल हुआ।
गढ़चिरोली-चिमुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस आघाडी व भाजपा महायुती में सीधी टक्कर है। आज महायुती के उम्मीदवार नेते, भांगडिया, जि.प. सदस्य गुणवंत कारेकार, सभापति विनोद चोखरे, प्रकाश वाकडे, मजहर पटेल, डॉ.भरत खटी आदि पदाधिकारियों के साथ श्रीहरि बालाजी देवस्थान से भव्य प्रचार रैली निकाली गई। नेताजी वार्ड, शिवाजी चौक, चावडी चौक, हजारी मोहल्ला चौक, मासल रोड, नया बसस्थानक चिमुर, नेहरू चौक, डोंगरवार चौक से रैली गुजरते हुए बालाजी देवस्थान पहुंची, जहां आम सभा ली गई। 

IMG-20140408-WA0053-1

सभा में संबोधित करते हुए श्री भांगडिया ने कहा कि सत्ताधारी लोग सिने कलाकारों को लाकर वोट मांगते हैं, लेकिन कलाकारों को देखने के लिए 50 मतदाता भी नहीं आते। उन्होंने महायुती के उम्मीदवार अशोक नेते को भारी बहुमतों से जिताने की अपील की.

chimur

Gold Rate
25 April 2025
Gold 24 KT 96,300 /-
Gold 22 KT 89,600 /-
Silver / Kg 97,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement