Published On : Thu, Jul 17th, 2014

चिमुर : अड़ेगांव (देश) ग्राम पंचायत पर युवाशक्ति का कब्जा

Advertisement


चिमुर

aadegaao
छबूताई दिवाकर देव्हारे निर्विरोध तालुका के अडेगांव (देश) ग्राम पंचायत की सरपंच चुनी गई हैं. इस तरह इस ग्राम पंचायत पर युवाशक्ति संघटना का झंडा फहराया है.
गत वर्ष कांग्रेस समर्थित सरपंच लटारु सूयर्वंशी को ग्रा.पं. सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर सरपंच पद से हटा दिया था. इस वजह से 17 जुलाई 2014 को चिमुर के नायब तहसीलदार तनगुलवार की उपस्थिति में सरपंच पद का चुनाव हुआ, जिसमें छबुताई दिवाकर देव्हारे को चार ग्रा.पं. सदस्यों के समर्थन से निर्विरोध चुन लिया गया. देव्हारे युवाशक्ति संघटना की उम्मीदवार थीं.

इस दौरान ग्रा.पं. सदस्य रंगराज चौखे, गोपीचंद गजभिये, मंगला बोरकर व छबुताई देव्हारे उपस्थित थे. इस मौके पर खटु चौधरी, हरिचंद्र चौधरी, रफीक शेख, सुनील वैद्य, बालाजी रंदई, मन्साराम रंदई, रामू बदकी, अंकुश डाहुले, कवडु गजभिये, विक्की कोरकार, राजेश कामड़ी, गजेंद्र राउत, श्यामसुंदर वजलवार, सैफ शेख, गोलू भरडकर सहित अनेक ग्रामीण तथा युवाशक्ति संघटना के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Gold Rate
09 july 2025
Gold 24 KT 96,700 /-
Gold 22 KT 89,900 /-
Silver/Kg 1,08,200/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement