Advertisement
मूल: ऐन चुनाव के मौके पर मूल के वार्ड 14 के नागरिक पिछले चार दिनों से पीने के पानी से वंचित हैं. सड़क के निर्माण-कार्य के दौरान नल की पाइपलाइन के फूटने से ये हालत पैदा हुई है. नागरिकों को पिछले चार दिनों से पीने के पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. पंचायत समिति ने 15 करोड़ की लागत से सीमेंट-कांक्रीट की सड़क का निर्माण-कार्य शुरू किया है. इसी की खुदाई के दौरान नल की पाइपलाइन फूट गई. नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों के चुनाव-कार्य में व्यस्त होने के कारण इस तरफ ध्यान देनेवाला भी कोई नहीं है. एक तरफ गर्मी बढ़ रही है और दूसरी तरफ नलों के सूखे रहने से नागरिकों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.