Advertisement
अमरावती: आगामी 10 अप्रैल को अमरावती लोकसभा सीट के लिए होने जा रहे चुनाव को देखते हुए बुधवार को महानगर के राजापेठ थाना अंतर्गत रूट मार्च किया गया । इसमें 10 अधिकारी और 200 जवान शामिल हुए ।
आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बुधवार को राजापेठ थाना अंतर्गत क्षेत्रों में रूट मार्च का आायोजन किया गया था । इस समय रूट मार्च में आरसीपी के 20, हेडक्वार्टर के 30 जवान, 1 अधिकारी, क्यूआरटी के 36 जवान, आरपीएसएफ के 62 जवान और 5 अधिकारी, यातायात विभाग के 4 जवान और 1 अधिकारी तथा राजापेठ थाने के अंतर्गत तैनात 18 चार्ली कमांडो शामिल हुए थे । इस रूट मार्च के माध्यम से नागरिकों को यह विश्वास दिलाया गया कि आगामी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करने हेतु पुलिस मुस्तैद है ।