Advertisement
चंद्रपुर
माणिकगड सिमेंट कंपनी के निकट सोनापुर के मोड़ पर आज सुबह एक 40 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली. मृतक का नाम बालाजी सूर्यवंशी है और वह जिवती तालुका के गोदापुर का निवासी है. उसके पास से 13 हजार 500 रुपए मिले हैं. इससे अनुमान लगाया गया है कि लूट के प्रयास में उसकी जान नहीं गई है. पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से उसकी मौत हुई हो. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच गडचांदुर पुलिस कर रही है.