Published On : Sat, Jun 21st, 2014

चंद्रपुर : सीमेंट कंपनी के निकट मिली लाश

Advertisement

चंद्रपुर

माणिकगड सिमेंट कंपनी के निकट सोनापुर के मोड़ पर आज सुबह एक 40 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली. मृतक का नाम बालाजी सूर्यवंशी है और वह जिवती तालुका के गोदापुर का निवासी है. उसके पास से 13 हजार 500 रुपए मिले हैं. इससे अनुमान लगाया गया है कि लूट के प्रयास में उसकी जान नहीं गई है. पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से उसकी मौत हुई हो. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच गडचांदुर पुलिस कर रही है.

File Pic

File Pic

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement