Published On : Wed, Jun 4th, 2014

चंद्रपुर : ठेकेदार पर फूटा मजदूरों का गुस्सा

Advertisement

 

थाने में जमा हुए मजदूर ; पुलिस हस्तक्षेप के बाद सुलझा मामला

चंद्रपुर

ramnagar police staion chandrapur
अत्यल्प देहाड़ी पर काम करवाने और इसी मामले को लेकर स्थानीय बंगाली कैम्प चौक में निजी ठेकेदार व मजदूरों के बीच तनातनी हो गई. बात बढने पर रामनगर पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए कुछ मजदूर व ठेकेदार को थाने में लाया. लेकिन यहां बडी संख्या में मजदूरों जमा हो गए. हालात काबू में करने के लिए पुलिस को दंगा नियंत्रक दल बुलाना पडा. बाद में मजदूरों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया गया.

शहर के मजदूर हर दिन सुबह बंगाली कैम्प चौक में जमा होते हैं. यहां से निजी ठेकेदार देहाड़ी पर अपने साथ काम पर ले जाते हैं. लेकिन इन मजदूरों की रोजी काफी दिन से बढ़ाई नहीं गई है. बढती महंगाई में उन्हे यह मजदूरी कम महसूस हो रही है. वे पिछले कुछ दिनों से रोजी बढाने की मांग कर रहे थे. मंगलवार सुबह इसी बात को लेकर मजदूर व ठेकेदार के बीच विवाद हुआ और बात हाथापाई पर पहुँच गई . इसकी सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस कुछ मजदूर व ठेकेदार को थाने ले आई. इसके कुछ देर बाद ही करीब दो-ढाई सौ मजदूर थाने पहुंच गए और गेट के अंदर घुसने का प्रयास करने लगे. स्थिति को काबू रखने की दृष्टि से एहतियात बरते हुए पुलिस से दंगा नियंत्रक बुला लिया. पुलिस की ओर से ठेकेदार व मजदूरों को समझा गया. जिसके बाद स्थिति काबू में आई.