Published On : Wed, Apr 30th, 2014

गढ़चिरोली : नक्सलियों ने लगा दी जंगल में आग

Advertisement


4 से 5 लाख का नुकसान


गढ़चिरोली
naksal

आलापल्ली वन विभाग के अंतर्गत आने वाले कंपार्टमेंट 76 कूप नं. 9 में कल शाम नक्सलियों ने आग लगा दी. इस आग में सागवान और अन्य प्रजाति के लकड़ों का समावेश था. इन लकड़ों की कीमत 4 से 5 लाख रुपए बताई जाती है.

घटनास्थल पर जब काम चल रहा था तभी 50 से 60 नक्सली आए और काम बंद करने को कहा. इस बीच वहां काम करने वाले कुछ मजदूरों के साथ उन्होंने मारपीट भी की और यहां से चले जाने का आदेश दिया.

आलापल्ली वन विभाग के एसीएफ बावनकर ने आज घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने बताया कि यह कूप जंगल कामगार संस्था वडसा खुर्द को हस्तांतरित किया गया था.
naksal 2