Published On : Mon, May 5th, 2014

गोंदिया : हथियार के दमपर पेट्रोल पंप के संचालक से पौने 3 लाख की लुट

Advertisement


3 अज्ञात लुटेरो के खिलाफ मामला दर्ज

गोंदिया

जिले में कानून व्यवस्था की स्थिती बिगड़ती जा रही है. जिसके कारण अब हाईवे में लुटेरों का गिरोह सक्रिय होता दिखाई दे रहा है. तथा वे अब हथियारों के दमपर रात्री के दौरान लुट जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो रहे है. देवरी थानांतर्गत आनेवाले ग्राम भरेगांव में जंगल परिसर में रविवार 11 बजे पेट्रोल पंप के मालीक दिनशे कपुचंद जैन उम्र (62 निवासी वार्ड क्र..3 देवरी) को 3 अज्ञात लुटेरो ने जंगल परिसर में रोकते हुये हथियार के दमपर पौने 3 लाख रूपये की लुट करके बड़ी घटना कों अंजाम दिया. शिकाय ते आधार पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस सुत्रों के अनुसार गाड़ी क्रमांक एम.एच. 09/ सी.बी. 3619 में सवार होकर लुटेरों ने पंप संचालक दिनेश जैन को ओवरटेक करते हुये ग्राम भोरगांव के जंगल परिसर में अड़ाते हुये 3 युवक उतरे तथा हथियार के दमपर डराते धमकाते हुये संचालक के पास मौजुद 1 लाख 19 हजार की रूपये नगद तथा ढ़ाई तोले की सोने की चैन कीमत 50 हजार रूपये, 1 तोले की रत्नजडि़त अंगुठी कीमत 30 हजार रूपये, इस तरह कुल पेट्रोल पंप संचालक के पास से 2 लाख 71 हजार रूपये का माल लुटकर अज्ञात लुटेरे वहां से फरार होने में कामयाब हो गये। शिकायत के आधार पर 3 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश पुलिस निरिक्षक भोपड़े व देवरी पुलिस द्वरा की जा रही है.

Representational pic

Representational pic