स्नातक सम्मलेन समारोह उत्साह पुर्वक संपन्न
गोंदिया

स्नातक सम्मेलन के सफल आयोजन में स्थानिक प्रितम लॉन में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, प्रदेश सचिव हरिश मोरे, पुर्व विधायक हेमंत पटले, पुर्व विधायक केशवराव मानकर, वरिष्ठ नेता राधेश्याम अग्रवाल, जिला संगठक मंत्री आशिष वांदिले, न.प. गटनेता दिनेश दादरीवाल, राजु नोतीनी, सुभाष आकरे, शिक्षक परिषद के निताराम अंबुले, अरूण पारधी, सामाजिक कार्यकर्ता अजित जैन, शिक्षक संगठन के विरेन्द्र कटरे, शहर अध्यक्ष भरत क्षत्रिय ग्रमीण अध्यक्ष नंदु बिसेन, जिला उपाध्यक्ष भाऊराव उके, गणेश हेमने, महेश आहुजा, किशोर हालानी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष संजय कुलकर्णी, जिला सचिव कशिश जायस्वाल, भाजपा नगर सेवक , पंचायत समिती सदस्य आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम में युवाओ को संबोधित करते हुए प्रा. सोले ने बताया की 10 वर्ष पुर्व नागपुर विभाग में 27 हजार पदवीधर मतदार थे. तथा उस समय बहुताय मतदारों से कार्यालय में ही मुलाकात हो जाया करती थी. लेकिन इस समय मतदारों की सं या दस गुना अधिक हो चुकी है. आज नागपुर स्नातक मतदार संघ में लगभग 3 लाख मतदार है, जिससे कार्यालय में मतदारों की संख्या कम होने लगी तथा वतर्मान में सुशिक्षित मतदार पान टपरीयों में मिला करते है. प्रशासन की कार्यप्रणाली तथा काँग्रेस सरकार ने केवल स्वयं का ही फायदा हमेंशा से सोचा है जिसके परिणाम स्वरूप आज देश में भाजपा की सरकार पुर्ण बहुमत के साथ है. इस बड़े परिवर्तन में युवाओं का महत्वपुर्ण योगदान है जो नए समाज एवं शक्तिशली देश के निर्माण का जनक है. कार्यक्रम में युवाओ का भारी प्रतिसाद देखते हुए प्रा. सोले ने सभी का आर्शिवाद मांगकर आनेवले 20 जुन को मतदान कर सेवा का मौका देने की विनंती की.
कार्यक्रम की प्रस्तावना में जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया की प्रा. सोले ने नागपुर महानगर पालिका के महापौर की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए विकास कामों तथा सहकार क्षेत्रों की कार्य प्रणाली का जिवंत उदाहरण प्रस्तुत किया है. नागपुर की शिक्षक सहकारी बैंक को प्रगती पथ पर लाने का कार्य प्रा. अनिल सोले द्वारा किया गया. एैसे व्यक्ति को बहुमत के साथ विधानसभा में भेजने की जि मेदारी हम सभी की है जिसमें पदवीधर मतदार 20 जुन को प्रा. सोले को बहुमत से विजयी बनाये.
कार्यक्रम का संचालन अमित झा द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये शहर महामंत्री संजय मुरकुटे, अमित झा, बाबा बिसेन, सुनिल केलनका, ग्रामीण महामंत्री छत्रपाल तुरकर, महेन्द्र बघेले, संतोष कावडे, सुंदर अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, प्रदिपसिंह ठाकुर, वसंत चुटे, पंकज सोनवाने, अशोक जयसिंघानिया, रोहित अग्रवाल ने सहकार्य किया.









