Published On : Mon, Jun 2nd, 2014

गोंदिया : सेंधमारी कर 1.82 लाख का माल उड़ा ले गये

Advertisement


गोंदिया

अर्जुनी मोरगांव पुलिस थानांतर्गत ग्राम सिरोली में अज्ञात चोरों ने 1.82 लाख रु. मूल्य के आभूषण एवं नगद राशि सहित जेवरात पर हाथ साफ कर दिया गया.

उक्त सेंधमारी की घटना 30-31 मई की अर्धरात्री के दौरान की बताई जा रही है. सिरोली निवासी पांडुरंग आनंदराव कापगते (42) के निवासस्थान के पिछवाड़े स्थित दरवाजे को तोडक़र चोरों ने अंदर प्रवेश किया और घर के अंदर रखे लोहे और लकड़े की आलमारी का ताला तोडक़र 30 ग्राम के सोने का नेकलेस मूल्य 84 हजार रु., 5 ग्राम के सोने के झूमके मूल्य 14 हजार रु., 10 ग्राम वजन की दो जोड़ी सोने की बिरिया मूल्य 28 हजार रु., 5 ग्राम वजन की अंगूठी मूल्य 14 हजार रु.,4 ग्राम वजन की ओमकार की कंठी मूल्य 8 हजार 500 रु. अन्य आभूषण एवं नगदी 30 हजार रु. इस तरह 1.82 लाख रु. की चोरी की गई है.

30 मई की रात 10.30 बजे से 31 मईके तडक़े 1.45 बजे के दौरान यह चोरी की घटना का अंदेशा लगाया जा रहा है. पांडुरंग कापगते की शिकायत के आधार पर मोरगांव थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ अर्जुनी मोरगांव थाने में मामला दर्ज कर लि या गया है. आगे की जांच पुलिस निरिक्षक संदिप भागवत कर रहे है.

Representational Pic

Representational Pic