Advertisement
छडीकमल पर मामला दर्ज
गोंदिया
गोंदिया थानांतर्गत आनेवाले सुभाष वार्ड में शराब के नशे में धुत होकर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देनेवाले आरोपी प्रविणा भोला छडीकमल उम्र (38) के खिलाफ शहर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया गया है.
पुलिस सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार सावराटोली में 23 मई के सुबह 10 बजे के दौरान आरोपी प्रविण उस समय फिर्यादी के घर आ धमका जिस वक्त अपने घर में भोजन कर रहा था. इसी दौरान नशे की हालत में आये आरोपी ने फिर्यादी की थप्पड़ मुक्कों से जमकर पिटाई कर भविष्य में जान से मारने की गंभीर धमकी दे डाली. इस संदर्भ में शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच पुलिस हवलदार दाराडे व गोंदिया शहर पुलिस द्वारा की जा रही है.
Advertisement