गोंदिया
भारतीय जनता पार्टी के दिगग्ज नेता तथा केन्द्रीय ग्राम विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे का अस्थी कलश मुबई से रविवार 15 जुन को सुबह 11 बजे विदर्भ एक्सप्रेस से गोंदिया लाया गया. गोपीनाथ मुंडे के आकस्मिक निधन से उनके समर्थको को उनके अंतिम दर्शन न होने के कारण उनके अस्थी कलश को दर्शन हेतु गोंदिया लाया गया था. कार्यकर्ता एवं समर्थको को अस्थी कलश दर्शन के बाद वैनगंगा घाट पर विसर्जीत कर दिया गया.
भाजपा के जेष्ठ नेता एवं विधायक खुशाल बोपचे द्वारा अस्थी कलश को मुबई से गोंदिया लाया गया. जहां सैकडों की सं या में मुंंडे के चाहने वालों ने अस्थी कलश के दर्शन किये. इसके पश्चात अस्थी कलश को गोंदिया रेल्वे स्थानक से बाजार के मु य मार्ग से भाजपा कार्यालय लाया गया. सैकडों की सं या में समर्थको का हुजुम अस्थी कलश के साथ चल रहा था. अस्थी कलश के साथ विधायक खुशाल बोपचे, जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, प्रदेश सदस्य अशोक इंगडे प्रमुख रूप से मौजुद थे. रविवार को स्व. मुडे के समर्थको तथा कार्यकर्ताओं के लिये अस्थी कलश को भाजपा कार्यालय में रखा गया था. सभी के दर्शन के पश्चात स्व. मुंडे का अस्थी कलश वैनगंगा के घाट पर किया गया. शोकाकुल वातावरण में उनके समर्थक तथा कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.
अस्थी कलश विसर्जन के समय प्रमुख रूप से जिला परिषद अध्यक्ष विजय शिवणकर, विधायक राजकुमार बडोले, पुर्व विधायक भैरसिंग नागपुरे, पुर्व विधायक हेमंत पटले, डॉ. राधेश्याम अग्रवाल, प्रदेश सदस्य नेतराम कटरे, जिला महामंत्री संतोष चौव्हाण, विरेन्द्र अंजनकर, विजय रहांगडाले, जि.प. उपाध्यक्ष मदन पटले, समापती मोरेश्वर कटरे, दिनेश दादरीवाल, पंचम बिसेन, महेश आहुजा, संजय कुलकर्णी, भरत क्षत्रिय, नंदू बिसेन, चर्तुभूज बिसेन, श्यामलाल शिवणकर, एड. यशूलाल उपराडे, चेतन बहेकार, दामोदर नेवारे, जगदीश अग्रवाल, लक्ष्मण चुटे, अहमद मनीयार, राजकुमार कटीयारे, संजय पुराम,गुड्डू कारडा, प्रदिपसिंह ठाकुर, छत्रपाल तुरकर, बाबा बिसेन, संजय मुरकुटे, सुनिल केलनका, अमित झा, ऋषिकांत साहू, कौशल तुरकर, पन्नालाल मचाडे, नगर सेवक बंटी पंचबुद्धे, राहुल यादव, शंभूशरणसिंह ठाकुर, ज्ञानचंद जमईवार, अशोक तिवारी, मिताराम हरडे, इंद्रराज कोडवानी, पंकज सोनवाने, अशोक जयसिघानिया, शुक्राचार्य ठाकरे, राजू कटरे, सतिश मेश्राम, लक्ष्मण चौधरी, राजू ब्रा हणकर, अभय सावंत, संजय नरडीवार, बंटी डोंगरे, अजय इंगले, अजय लौंगानी, अभय अग्रवाल, सुभाष मुदंडा, अंजिक्य इंगले, छोटू रामटेककर, मंगलेश गिरी, मुकेश हलमारे, धमेंद्र डोंहरे, कृष्णा भांडारकर, पिल्ले आदि बड़ी सं या में उपस्थित थे.