Advertisement
गोंदिया
देवरी थाने से 2 कि .मी. की दुरी पर स्थित प्रसिद्ध मॉ धुकेश्वरी मंदिर के फिर्यादी गणपत पुनाजी निकोडे की शिकायत के आधार पर आरोपी मंगेश गनाराम उके के खिलाफ देवरी थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस सुत्रों ने बताया कि 27 मई के तडक़े आरोपी ने धुकेश्वरी मंदिर परिसर में स्थित कोल्ड्रिंक दुकान के खिडक़ी की लकड़ी बल्ली निकालकर भीतर प्रवेश करते चोरी का प्रयत्न किया. उक्त प्रकरण की जांच पुलिस हवलदार मुन्ना अग्रिहोत्री द्वारा की जा रही है.