Published On : Mon, Jul 7th, 2014

गोंदिया : बाढग़्रसत किसानों का पूर्नवस के लिए अर्थिक मदत

Advertisement


भाजपा ने किया उपविभागीय अधिकारीयों का घेराव, तहसील कार्यालय का घेराव 


गोंदिया

गोरेगांव के तहसील कटंगी तथा कलपाथरी बाढग़्रसत किसानों को पूर्नवस के लिए आर्थिक सहायता दिये जाने के मुद्दे को लेकर भाजपा ने उपविभागीय अधिकारीयों का घेराव किया. उसी प्रकार श्रावणबाळ योजना के तहत बुजुर्गो के रोके गये आवेदन जल्द ही स्वीकार किये जाये. जिससे इस योजना का लाभ बढग़्रसत किसानों तक पहुंचेे. रोके गये राशनकार्ड तैयार करने तथा दुबारा बुआई के लिए मुफ्त में बिज दिया जाये. इन मांगो को लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, विधायक खुशाल बोपचे, राजकुमार बडोले के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारीयों द्वारा तहसील कार्यालय में उपविभागीय अधिकारी प्रविण माहीरे का घेराव किया गया.

तहसील कटंगी व कलपाथरी एैसे दो मध्यम प्रकल्प भाग है इन प्रकल्पों के लिए सरकार ने किसानों की जमीन हतीया लिया था. जिससे यहां किसानों को संघर्ष करने के बाद इन्हें 3 करोड़ रूपये पूर्नवस के लिए दि गई. उक्त योजना की राशि 6 माह से जमा हो गई है, बावजुद किसानों को अबतक लाभ नही मिल पाया है. उक्त योजना की राशि सरकार द्वारा दे दी गई है. लेकिन इसके बावजुद इससे संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है. श्रावणबाढ़ योजना के आवेदन तहसील कार्यालय में जमा पड़े हुये है. लेकिन फिर भी योजना का लाभ किसानों तक नही पहुंच रहा है. कार्रवाई के पश्चात इस योजना को हरी झंडी दे दी गई है. तहसील कार्यालय की लचर कार्यप्रणाली के चलते अनेक नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अनेक नागरिाकों के राशनकार्ड के कार्य को रोक दिया गया है. उन्हें जल्द ही पुरा किया जाये. परेशान किसानों को धान का नुकसान हो रहा है. तथा उन्हें दुबारा बुआई करने के लिए मजबुर होना पड़ रहा है. इसके लिए सरकार ने उन्हें बिज व खाद जल्द ही प्रदान किया जाये. एैसे प्रस्ताव भारतीय जनता पार्टी द्वारा रखा गया है.

इस संदर्भ में उपविभागीय अधिकारी माहीरे ने श्रावणबाढ़ योजना के रूके प्रकरण पर 23 जुलाई तक समय मांगा है. 31 जुलाई तक अगर इस योजना की मंजुरी नही मिलने पर 1 अगस्त से भाजपा तिव्र आंदोलन कर सकती है. एैसा आव्हान कार्यकर्ता व पदाधिकारीयों द्वारा किया गया है. इस समय भाजपा के पूर्व विधायक खोमेश्वर रहांगडाले, जिला परिषद सभापती कुसन घासले, सभापती चित्रकला चौधरी, दिलीप चौधर, नितिन कटरे, महामंत्री डॉ. लक्ष्मण भगत, युवराज रहांगडाले, संजय बोरवार, गुड्डु बोपचे, बब्लु बिसेन, रमेश ठाकुर, प्रदीप तामशेटवार आदि प्रमुख अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Representational Pic

Representational Pic