Published On : Sat, Apr 26th, 2014

गोंदिया : न्यू नागझिरा और नवेगांव राष्ट्रीय उद्यान में 10 माह में 33202 पर्यटक आए

Advertisement


गोंदिया

नागझिरा, न्यू नागझिरा और नवेगांव राष्ट्रीय उद्यान में 1 अप्रैल 2013 से 31 जनवरी 2014 के दौरान 10 माह में 33202 पर्यटक आए. प्रवेश शुल्क के रूप में उक्त तीनों स्थानों से 5,48,770 रु.तथा 5563 वाहनों से 2,79,490 रु.वन्यजीव विभाग को प्राप्त हुए. पर्यटकों से वन्यजीव विभाग को 10 माह में 8, 28,260 रु.प्राप्त हुए.

नागझिरा अभयारण्य में 10 माह में 16618 पर्यटक पहुंचे. प्रवेश शुल्क के रूप में उनसे 2,30,680 रु. वसूल किए गए हैं. 2966 वाहनों ने नागझिरा अभयारण्य में प्रवेश किया.इसके एवज में 1,48,750 रु. वन्यजीव विभाग की तिजोरी में पहुंचे. कुल 3,79,430 रु. वसूल किए गए हैं.

न्यू नागझिरा अभयारण्य में 15052 पर्यटकों की उपस्थिति रही. प्रवेश शुल्क के रूप में 2,88,840 रु. वसूल किए गए. 2313 वाहनों से वे पहुंचे. उनके वाहन शुल्क के रूप में 1,16,595 रु. वसूल किए गए. कुल 4,05,435 रु. की वसूली संभव हुई है.

नवेगांव बांध राष्ट्रीय उद्यान में 1532 पर्यटक उपस्थित हुए. उनसे 29,250 रु. प्रवेश शुल्क लिया गया. उद्यान में जाने के लिए284 वाहनों से शुल्क के रूप में 14,145 रु. प्राप्त किए गए. पर्यटकों से कुल 43,395 रु. नवेगांवबांध राष्ट्रीय उद्यान को प्राप्त हुए.

Representational Pic

Representational Pic