Published On : Sat, Apr 26th, 2014

खामगांव : नेशनल इन्शुरेन्स की खामगांव शाखा में जप्ती कार्रवाई


दावे की रकम वसूली का मामला

खामगांव

घुर्घटना प्रकरण में दावा समय पर नहीं मिलने के कारण नेशनल इन्शुरेन्स कंपनी की खामगांव शाखा पर कल शुक्रवार दोपहर जप्ती कार्रवाई की गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेहकर तालुका के कलमेश्‍वर के सुनील नेमाडे की एक वाहन दुर्घटना में मौत हो गई थी. इस प्रकरण में वाहन दुर्घटना का दावा बुलढाणा के वाहन दुर्घटना न्यायाधीकरण में दाखिल किया गया था. परंतु बीमा कंपनी द्वारा बीमे की रकम समय पर न देने से न्यायाधीकरण ने उस कार्यालय के जप्ती का आदेश दिया.

Gold Rate
22 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,24,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,15,800 /-
Silver/Kg ₹ 1,63,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जप्ती कार्रवाई के लिए न्यायाधिकरण के संबंधित कर्मचारी लीलाबाई सुनील नेमाडे के साथ यहां के नेशनल इन्शुरेन्स शाखा में दाखिल हुए. सुनील नेमाडे का मृत्यूप्रकरण लीलाबाई नेमाडे ने वाहन दुर्घटना में दावा क्र. 2002 /2009 दाखिल किया था. उसके अनुसार विद्यमान न्यायालय ने नेशनल इन्शुरेन्स कंपनी को 50 हजार रुपए एक महीने में भरने का आदेश दिया था.

Representational Pic

Representational Pic

 

Advertisement
Advertisement