Advertisement
गोंदिया
आमगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम मोहगांव में 35 वर्षीय विवाहिता लीना सुनिल मसराम की शिकायत के आधार पर आरोपी सुनिल शालिकराम मसराम (35), लक्ष्मी शालिकराम मसराम (55), शालिकराम मसराम (59) नागपुर निवासी के खिलाफ 2 जुलाई को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपीयों ने मिलकर विवाहिता को अपने मायके से 50 हजार रूपये के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान किया. इतना ही नही मांग पुरी ना करने पर विवाहिता के पेट में पल रहे बच्चे को भी मारने का प्रयास करते रहे. इन सारी तकलीफों से निजात पाने के लिए आखिरकार फिर्यादी लीना सुनिल मसराम को थाने की शरण लेनी पडी. पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस प्रकारण की आगे की जांच पुलिस हवलदार पुरी कर रहे है.
Representational Pic
Advertisement