Published On : Mon, May 26th, 2014

गोंदिया : डामर से युवक झुलसा


गोंदिया

शहर में गांधी प्रतिमा के पास चल रहे डामर मार्ग के कार्य के दौरान एक 19 वर्षीय युवक बुरी तरह से झुलस गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खातिया निवासी कृष्णा विश्चनाथ फुंडे मार्ग पर कार्य कर रहा था. इसी दौरान जिस स्थान पर वह कार्य कर रहा था, वहां की सडक़ श्रतिग्रसत होने से गरम डामर कृष्णा के ऊपर गिर गया. जिससे वह बुरी तहर से झुलस गया. उपचार हेतु युवक को जिला केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
File Pic

File Pic

Advertisement
Advertisement