Published On : Sat, Jul 12th, 2014

गोंदिया : जो आप देते है वही वापस मिलता है – पुरूषोत्तम मोदी

Advertisement

 

गोंदिया

JCI
उक्त उदगार राष्ट्रिय प्रशिक्षक व भारतीय जेसीसी के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष पुरूषोत्तम मोदी ने जेसीआय गोंदिया व संस्कृती मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रभारी रांप्रेक्षण कला विषय पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये.

उन्होंने कहा यदि हम चाहते है कि लोग हमारी प्रशंशा करे तो हमें भी थोड़ी बहोत प्रशंशा करनी पड़ेगी. यदि हम चाहते की लोग हमारे भाषण के बाद ताली बजाए तो हमें भी लोगों के भाषण के बाद ताली बजाना सीखना होगा. यदि आप चाहते है कि लोग आपका भाषण सुने तो आपको भी अच्छा श्रोता बनना होगा. ऐसा करके ही आप प्रभावी वक्ता बन सकते है.

जेसीआय गोंदिया के अध्यक्ष जेसी धर्मिष्ठा सेगर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मंच पर अंचल उपाध्यक्ष महेश ठकरानी, निवृत्त मान अध्यक्ष गगन छितरका एवं संस्कृती मंडल की बिनाबेन पटेल, अनिता पटेल,परियोजना निर्देशक, कश्मीरा संघानी उपस्थित थी. लगभग 2 घंटे चले इस कार्यक्रम में करीब 60 महिलाओं ने प्रभावी संप्रेक्षण कला के सूत्र सीखे.

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जेसी, क्रितिका सेठ, प्रज्ञा मेहता ने प्रयास किये. आभार सचिव गोल्डी सोनी ने माना.