Published On : Fri, May 30th, 2014

गोंदिया : काला बाजारी – अधिक कीमत पर बेचे जा रहे स्टैम्प पेपर

Advertisement


गोंदिया

गोंदिया तहसील कार्यालय परिसर के स्टैम्प वेंडर निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर स्टैम्प पेपर की बिक्री कर रहे हैं.
स्टैम्प पेपर चाहे वह कितने भी रुपए का खरीदने जाएं उस पर 10 रु. अधिक वसूल किए जाते हैं. वास्तव में स्टैम्प पेपर का जो मूल्य होता है वही लिया जाना चाहिए. लेकिन स्टैम्प वेंडर कई वर्षों से इसी तरह अधिक मूल्य वसूल कर ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाले नागरिकों को लूट रहे हैं. इसकी लिखित शिकायत श्रीनगर निवासी हेमंत गजभिये ने तहसीलदार से की है.

इन स्टैम्प वैंडरों को स्टैम्प पेपर की बिक्री पर शासन की ओर से कमीशन मिलती है. ऐसे में उनका यह कृत्य अवैध है. पिछली बार जब इस बारे में शिकायत की गई थी तब इस तरह की लूट पर सख्ती के साथ रोक लगाई गईथी. लेकिन शासकीय मशीनरी ढीली पड़ते ही पुन: वही गोरखधंधा शुरू हो गया है.

तहसीलदार संजय पवार से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि जितने मूल्य का स्टैम्प पेपर है, उतनी ही राशि ली जानी चाहिए. उन्होंने इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मुद्रांक शुल्क अधिकारी से संपर्क करने के लिए कहा. तहसील कार्यालय परिसर के तमाम वेंडरों की ओर से यह अवैध धंधा जारी है. इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की जा रही है.

File Pic

File Pic