Published On : Tue, Aug 12th, 2014

गडचिरोली : विदर्भवादी महिला ने उपमुख्युमंत्री अजित पवार पर फेंकी चप्पल


गडचिरोली

राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से चामोर्शी में 12 अगस्त को आयोजित निर्धार सम्मेलन में राजुरा की शोभा मस्की इस विदर्भवादी महिलाने राज्य के उपमुख्यमंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस के जेष्ठ नेता अजित पवार पर चप्पल फेंकने से खलबली मची है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से चामोर्शी में निर्धार सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस समेल्लन में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, पालकमंत्री आर. आर. पाटिल, रांका के प्रदेश सचिव सुरेश सावकार पोरेड्डीवार, जिप अध्यक्ष भाग्यश्री आत्राम आदि उपस्थित थे. दोपहर देढ बजे सम्मेलन को शुरुवात हुई. सुनीत तटकरे, आर. आर. पाटिल के भाषण हुए. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने भाषण संबोधन के अंतिम पड़ाव पर जय हिंद, जय महाराष्ट्र ऐसा कहकर भाषण समाप्त कर पवार मंच से निचे उतर रहे थे. इसी बिच लोगों में उपस्थित शोभा मस्की इस विदर्भवादी महिला ने जय विदर्भ, विदर्भ राज्य झालाच पाहिजे ऐसी घोषणाबाजी करते हुए अजित पवार की दिशा में चप्पल फेंकी. मात्र शोभा मस्की मंच से दूर बैठे होने के कारण चप्पल अजित पवार के ऊपर ना पहुंचकर लोगो के बीच गिरी.

Gold Rate
26 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,400 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,38,100/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस घटना के चलते सभास्थल पर खलबली मच गई. पुलिस ने तत्काल शोभा मस्की को अपने कब्जे में लिया. मात्र यह सब मामला होने के बावजूद उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. देरशाम तक शोभा मस्की की जांच शुरू थी.

Ajit Pawar

Advertisement
Advertisement