Published On : Thu, Jul 10th, 2014

गडचिरोली : जंगल में बिजली का करंट देकर नीलगायों का शिकार

Advertisement


इस प्रकरण में 8 आरोपी गिरफ्तार, अड्याल वन परिक्षेत्र की घटना

गडचिरोली
nilgaay
जंगल में बिजली का करंट प्रवाहित कर नीलगायों का शिकार किया जा रहा है. इस घटना का खुलासा चामोर्शी तालुका के अड्याल जंगल परिसर में 7 जुलाई की सुबह करीब 7.30 बजे हुआ. इस प्रकरण में वन विभाग कर्मचारियों ने मुख्य आरोपी के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को न्यायालय ने वन कारावास की सजा सुनाई है.

इस प्रकरण के मुख्य आरोपी चांदेश्वर निवासी कान्हू पत्रू गोहणे (40), विनायक सीताराम घोंगरे (50), येमाजी मारोती रोहनकर (33), गुणाजी उमाजी रोहनकर (45) हैं. वहीं रेशिमपुर निवासी बंडू रामा घोडाम (40), रघुनाथ विठ्ठल कुलमेथे (50), चरणदास गणपति मडावी (40) व सुनील भाऊजी तोडसाम (35) भी आरोपी हैं. ये सब नीलगाय का मांस खरीदने वाले आरोपी हैं.