2 नक्सलियों की मौत
गडचिरोली
सी-60 पार्टी के जवान खोब्रामेंढा-मालेवाङा जंगल परिसर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाते समय मंगलवार 12 अगस्त को सुबह के दौरान नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए है. उनके शव पुलिस ने जब्त किये. घटनास्थल से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री जब्त करने की जानकारी है.
अधिक जानकारी के अनुसार गडचिरोली जिला पुलिस के सी-60 के जवान खोब्रामेंढा-मालेवाङा जंगल परिसर में नक्सल विरोधी अभियान पर थे. इस दौरान घात लगाये हथियार बंद नक्सलियों ने पुलिस पर अंदाधुंद गोलीबारी की. पुलिस ने भी जवाब में नक्सलियों पर फायरिंग की. पुलिस का बढ़ता दबाव देख नक्सली घने जंगल का लाभ उठाकर भाग खड़े हुए. घटनास्थल से पुलिस ने नक्सलियों के 2 शव और एसएलआर व थ्री नॉट थ्री बंदूक समेत नक्सल सामग्री जब्त करने की है. घटनास्थल पर दिखाई दिए खून के धब्बो से और कुछ नक्सलियों की मारे जाने की संभावना जताई जा रही है.
File pic