Published On : Wed, Aug 20th, 2014

गडचिरोली : अवैध शराब समेत 10 लाख का माल जब्त


शराबमुक्त गांव समिति के माध्यम से पुलिस की कार्रवाई

गडचिरोली

तहसील के चांदला-विहीरगावं मार्ग पर विहीरगावं के शराब मुक्त गावं समिति के पदाधिकारियों के माध्यम से पुलिस ने जाल बिछाकर अवैध शराब समेत 9 लाख 72 हजार 800 रुपयों का माल जब्त किया. उक्त कार्रवाई आज की गई.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अधिक जानकारी के अनुसार विहीरगावं मार्ग से शराब की अवैध यातायात होने की गुप्त जानकारी पुलिस को मिली थी. जिसके चलते पुलिस ने जानकारी शरब मुक्त गांव समिति के पदाधिकारियों को दी. जिसके बाद शराबमुक्त गांव समिति के पदाधिकारी आज बुधवार देर रात से पहरा दे रहे थे. उनके साथ पुलिस भी थी. इस दौरान शराब की अवैध रूप से यातायात करनेवालों के वाहन आने की भनक लगते ही विहीरगावं समीप मार्ग शराब मुक्त गांव समिति के पदाधिकारीयों ने बैलगाड़ी लगाकर शराब बिक्रेताओं का मार्ग रोकने का प्रयास किया. इस दौरान 2 चौपहिया वाहन थे. एम.एच. 31 सीपी 6978 क्र. का वाहन चालक वाहन छोड़ चाबी लेकर फरार हो गया तथा दूसरा वाहन भी भागने में कायमयाब रहा. इस दौरान पुलिस ने वाहन में रखी 45 देसी शराब की पेटियां व उक्त वाहन जब्त किया है. उक्त वाहन की किमत 8 लाख व अवैध शराब 1 लाख 72 हजार 800 ऐसा कुल 9 लाख 72 हजार 800 रुपयों का माल पुलिस ने जब्त किया.

गौरतलब है कुछ दिन पूर्व शराबमुक्त गावं समिति के पदाधिकारीयो ने 2 महुआ शराब बिक्रेताओं को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. जिसके तहत उक्त कार्रवाई में शराबमुक्त गांव समिति का सहयोग लेने की बात पुलिस द्वारा बताई गई. उक्त कार्रवाई पुलिस निरीक्षक उमेश बेसकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक अंकुश माने, हवालदार जगन्नाथ सोनेले, नरेश वासेकर, बटोले, रोहनकर, शराबमुक्त गावं समिति के अध्यक्ष रोहितदास सिडाम, उपाध्यक्ष विजय गेडाम, सचिव नवघडे सदस्य रामदास कोहली, अकबर शेख, वासुदेव मडावी, सैदुलाखां पठाण, सुधाकर जुवारे, लोमेश लाजुरकर आदि 20 पदाधिकारियों ने की.

File pic

File pic

Advertisement
Advertisement