Published On : Tue, Dec 20th, 2016

गए थे मोर भवन बस स्टैंड के विस्तार के लिए जगह का जायजा लेने, हुए बदहाल यातायात से दो-चार

Advertisement

dp-road

नागपुर: सिटी बस स्टैंड के रूप में प्रसिद्ध मोर भवन के विस्तार के लिए और जगह ढूँढने का काम तेजी पर है. इसी क्रम में आज नागपुर महानगर पालिका में स्थायी समिति सभापति सुधीर राउत एवं परिवहन समिति सभापति नरेन्द्र बोरकर ने मोर भवन से सटे इलाकों का जायजा लिया.

इस दौरान दोनों पदाधिकारियों को अम्बाझरी मार्ग से वैरायटी चौक स्थित म्यूर मेमोरियल हॉस्पिटल तक निर्माणाधीन डीपी सड़क के चलते बदहाल यातायत व्यवस्था से दो-चार होना पड़ा और इसके लिए दोनों पदाधिकारियों ने डीपी सड़क को तय समय पर पूरा करने की हिदायत दी तथा इस पूरे क्षेत्र की बदहाल यातायात व्यवस्था को तुरंत सुचारू करने के लिए उपाययोजना बनाने और उस पर अमल करने के लिए लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को जुट जाने को कहा.
इस मौके पर परिवहन प्रबंधक एस.एस. जगताप, लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता दिलीप जामगड़े, परिवहन विभाग के उप अभियंता ए.जे. बोदिले, उद्यान अधीक्षक सुधीर माटे तथा अतिक्रमण अधीक्षक राजेश मसराम मौजूद थे.

Gold Rate
07 May 2025
Gold 24 KT 97,500/-
Gold 22 KT 90,700/-
Silver/Kg 96,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement