Published On : Thu, Aug 7th, 2014

खामगांव : सज गई राखी की दुकानें, बढ़ने लगी महिलाओं की भीड़

Advertisement


खामगांव

rakhiya
भाई-बहन के स्नेह का त्यौहार राखी बस अब दो दिन दूर है. राखी बाजार सज चुका है और बहनों की भीड़ देखते ही बनती है. छोटी बच्चियों से लेकर बड़े उम्र की महिलाएं तक अपने प्यारे भैया के लिए राखी खरीदने में मग्न हैं.

बाजार में विभिन्न रंगों की राखियां हैं. डायमंड वर्क, कार्टून कैरेक्टर, प्रिंटिंग डिज़ाइन और मल्टिकलर लेस वाली राखियां बाजार में हैं. शहर के विभिन्न इलाकों में राखी विक्रेता अपनी दुकानें सजाएं बैठे हैं. एक रुपया से लेकर तो सौ रुपयों तक की राखियां बिक्री के लिए आईं हैं. 12 रुपए से लेकर तो 400 रुपए में दर्जन भर राखियां मिल रही हैं. शहर से बाहर रहने वाले अपने भाई को राखी भेजने के लिए महिलाओं ने आठ- दस दिन पहले से राखी खरीदने की शुरुआत कर दी थी.

अब जबकि राखी यानी रक्षाबंधन को बस दो दिन बाकी हैं, बाजार में भीड़ बढ़ चुकी है. इस दफा भले ही राखी की कीमतें बहुत बढ़ चुकी हैं, लेकिन इससे बाजार में कोई फर्क नहीं पड़ा है. व्यावसायिकों का मानना है कि अगले दो दिनों में राखी खरीदने वालों की संख्या और बढ़ेगी.