Published On : Fri, Aug 1st, 2014

खामगांव : संत गजानन महाराज के जयघोष से गूंज उठा खामगांव

Advertisement


खामगांव

khamgaon gajanan maharaj palkhi news photo
श्री क्षेत्र पंढरपुर से लौटने के क्रम में श्री संत गजानन महाराज की पालकी जब गुरुवार को खामगांव पहुंची तो दर्शनार्थियों का रेला उमड़ पड़ा. पालकी का भव्य स्वागत किया गया और वारकरियों की खूब सेवा भी की गई. विभिन्न मंडलों की ओर से चाय-नाश्ता और भोजन का वितरण वारकरियों को किया गया. एक तरफ पूरा शहर संत गजानन महाराज के जयघोष से गूंज रहा था तो दूसरी ओर पुलिस भी चाक-चौबंद सुरक्षा के साथ मुस्तैद थी.

सुबह 8 बजे पालकी हनुमान विटैमिन के सामने पहुंची. स्वागत, नाश्ता और भोजन का आयोजन जगह-जगह किया गया था. इसीलिए श्रीजी की पालकी को शहर में प्रवेश करने के लिए 11 बज गए. भाजपा के पदाधिकारियों सहित विधायक भाऊसाहब फुंडकर, ओंकारआप्पा तोडकर, अधि. आकाश फुंडकर, अधि. अमोल अंधारे, पप्पू तोडकर, संजय शिनगारे, कृष्णा ठाकुर, राम मिश्रा, राकेश राणा, पवन गरड आदि ने पालकी का स्वागत किया. रात में देवजी खिमजी मंगल कार्यालय में मुकाम करने के बाद आज सुबह पालकी शेगांव के लिए निकल गई.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above