Published On : Fri, Aug 1st, 2014

खामगांव : बिमारियों के संक्रमण का खतरा बढ़ा

Advertisement


बदलते मौसम का परिमाण ; अस्पताल में मरीजों की भीड़

खामगांव

बारिश के मौसम में अनियमितता के चलते कभी रिमझिम को कभी झमाझम बारिश हो रही है. नतीजतन जिले में बुखार और खासी के मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ दिखाई दे रही है.

जिले में बारिश का जोर कम-अधिक हो रहा है. दमा के मरीज इसके कारण ज्यादा परेशान है. गंदे पानी के कारण मच्छरों की संख्या बढ़ने से भी बीमारियां फ़ैल रही है. स्थिती से निपटने के लिए नगर पालिका प्रशासन को फॉकिग की सहायता से गांव में फवारणी और सफाई की मांग लोगो की ओर से की जा रही है.

निजी और सरकारी अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है. सरकारी अस्पताल में मलेरिया सदृष्य बुखार से पीड़ित 40 तो जिले में कुल 50 लोगो के खून के नमूने जाँच के लिए भेजे गए खामगांव में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है.

खुले खाद्य पदार्थ टाले
वातावरण में बदलाव के चलते बिमारियों के संक्रमण का खतरा बढ़ा है. मच्छरों की पैदाईश बढ़ने से बीमारियों के संक्रमण की संभावना बढ़ी है. खुले में अन्न पदार्थ रखने, खुले में रखे गए पदार्थ खाने से बचना चाहिए. घर में सफाई रखना बेहद जरुरी है ऐसी अपील जिला चिकित्सक डॉ. शिवाजी गजरे ने की है.

govermenthospital5