Published On : Sat, Aug 9th, 2014

खामगांव : मध्यप्रदेश से लाई जा रही शराब पकड़ी, 4 गिरफ्तार

Advertisement


खामगांव

sharab jabti
मध्यप्रदेश से कार द्वारा अवैध रूप से लाई जा रही 31 हजार 980 रुपए की शराब को आबकारी विभाग ने आज सुबह पकड़ लिया. जलगांव जामोद तालुका के पिंपलगांव काले क्षेत्र में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मध्यप्रदेश से अवैध रूप से शराब लाने की गुप्त जानकारी जब आबकारी विभाग को मिली तो विभाग के निरीक्षक एन. के. मावले के मार्गदर्शन में पिंपलगांव काले रोड पर पावर हाउस के सामने नाकाबंदी कर जांच-पड़ताल की गई. इस तलाशी में इंडिगो कार क्रमांक एमएच 30 पी 2899 में 5 बक्से में 240 बोतल शराब मिली. कार और शराब की जब्ती के साथ ही परमानंद गुजवानी (35), राकेशकुमार चंद्रकुमार आडवाणी, लीलाधर साहेबराव पाटिल (34), आकाश अशोककुमार बदलानी (21) सभी बुरहानपुर (म.प्र.) निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस कार्रवाई में पुलिस कांस्टेबल ए. एम. सोलंके, पी. एस. देशमुख, एम. एस. जाधव और एस. के. एलसकर ने हिस्सा लिया.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above