Published On : Fri, Aug 22nd, 2014

खामगांव : बिना लाइसेंस रेत की ढुलाई करते ट्रैक्टर पकड़ा, मालिक गिरफ्तार


खामगांव

Avaidh tractor (Khamgaon)
बिना लाइसेंस के रेत की ढुलाई करने वाले एक़ ट्रैक्टर को डीवायएसपी दल ने आज शुक्रवार को दोपहर साढ़े 12 बजे भुसावल चौक पर धर दबोचा. नारखेड़ के सुवर्णसिंह राजेंद्रसिंह राजपूत का यह ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 28 टी 5776 रेत की ढुलाई करते दल को नजर आया. दल में शामिल हेड कांस्टेबल काले, कांस्टेबल बोरसे, कांस्टेबल परसुवाले, टाकसाल, गणेश शेलके ने तत्काल ट्रैक्टर को पकड़ लिया. राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ भादंवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ट्रैक्टर वही, डीवायएसपी ने मांगा स्पष्टीकरण
दो दिन पहले जलंब पुलिस ने शिवाजीनगर पोस्टे की सीमा में घुसकर रेत की ढुलाई करने वाले दो ट्रैक्टरों को रोक उनकी जांच-पड़ताल की थी. इसकी खबरें भी अखबारों में छपीं थी. आज पकड़ा गया ट्रैक्टर वही दो में से एक़ बताया जाता है. डीवायएसपी ने जलंब पोस्टे के थानेदार से स्पष्टीकरण मांगा है कि उसने शिवाजीनगर पोस्टे की सीमा में घुसपैठ क्यों की ? जलंब पुलिस थाने के पवार और मिसाल नामक दो कर्मचारी कार्रवाई के लिए पुलिस वैन के साथ शिवाजीनगर पोस्टे की सीमा में आए थे.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
28 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,21,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,12,500 /-
Silver/Kg ₹ 1,46,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above