Published On : Thu, Jun 26th, 2014

खामगांव : घर में घुस डकैती को दिया अंजाम ; दो लोग हमले में गंभीर ज़ख़्मी


खामगांव

खेत में घर बनाकर रहनेवाले दो परीवार के घर मे घुस डकैती किए जाने की घटना से देऊळगांवराजा तहसील के गायगांव बु. में दहशत का वातावरण है. डकैतों ने परिवार के सदस्यों पर धारदार हथियार से हमला भी किया जिसमे दो लोग गंभिर रूप से घायल हो गए है. डकैतों के हाँथ 2 लाख 23 हज़ार का माल लगा. गौरतलब है की सुखदेव राठोड (40) अपने खेत में मकान बनाकर परिवार के साथ रहते है.

रात के वक्त जब सभी सोए थे डकैतों ने सुखदेव राठोड और उनकी पत्नी बेबीबाई राठोड़ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. गहरी नींद में होने से उन्हें संभलने का मौक़ा ही नहिं मिला. डकैतों ने बेबीबाई राठोड़ के गले का मंगलसूत्र, नाक की नथ, मोबाइल और नगद साहित 41 हज़ार 800 का माल छीन फरार हों गए.

Gold Rate
22 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,11,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,33,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वहीँ उसी रात चिरवली तहसील की गुंजाला शिवाड़ क़े खेत में रहनेवाले पूर्व सैनिक शिवाजी इंग्ले के घऱ पर भि डाका ड़ाला. इंगले  परिवार के सदस्यों की पिटाई की और चाक़ू की नोक पर सोने के गहने और नगदी साहित 1 लाख 82 हज़ार के माल पर हाँथ साफ़ कर लिया.

सुखदेव राठोड और वसंतबाई इंग्ले गंभिर ज़ख़्मी हैं जिन्हे औरंगाबाद इलाज के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने अज्ञात डकैतों की खिलाफ मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है.

Representational pic

Representational pic

Advertisement
Advertisement