खामगांव
इसराइल द्वारा फिलिस्तीन पर लगातार किए जा रहे हमलों के विरोध में इसराइल द्वारा निर्मित वस्तुओं के बहिष्कार का आवाहन किया गया है. शहर में जगह-जगह इस आशय के पोस्टर लगाए गए हैं. ये पोस्टर शहर के मस्तान चौक, निर्मल टर्निंग में देखे गए हैं. आॅटो रिक्शा में भी पोस्टर लगाए गए हैं. इसराइल निर्मित वस्तुओं में कोका कोला, पेप्सी, स्प्राइट, टैंग, फेंटा, नेसकैफे, नेसले, लेस, मैगी, किटकैट चॉकलेट, कोलगेट, ओरल बी, ली, लेविस, कैडबरी, हॉल्स, विक्स, नोकिया आदि का उल्लेख पोस्टर में किया गया है.
Published On :
Tue, Aug 5th, 2014
By Nagpur Today
खामगांव : इसराइल निर्मित वस्तुओं के बहिष्कार का आवाहन
Advertisement