Published On : Wed, Aug 13th, 2014

कोराडी : स्कूली विद्यार्थियों के लिए नेत्रजांच शिविर आयोजित

Advertisement


सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत शिबिर का आयोजन

कोराडी

Eye Camp
कोराडी विद्युत बस स्टैंड के प्रागतिक माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 5 वी से 7 वी के छात्र और छात्राओं की आंखों की जांच शिविर कोराडी में आज सुबह 10 से शाम 6 बजे तक जि.प. शाला में संपन्न हुई.

सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत जि.प आरोग्य विभाग व जि.प. शिक्षणाधिकारी नागपूर ने परिसर में शालेय छात्र और छात्राओं में बढ़ रही आंखों की बीमारी को देखते हुए प्राथमिक आरोग्य केंद्र गुमथी के नेत्र चिकित्सक डॉ.बाफडे से स्कूल के विद्यार्थियों की आंखों की जांच करवाई. सभी छात्रों को मुफ्त में चश्मे दिए जायेंगे ऐसा कहा गया. आज दोपहर से 131 छात्राओं की आंखो की जांच की गई और उनमे से 22 छात्रों में दृष्टिदोष पाया गया. इन विद्यार्थियों को नागपूर के अस्पताल में रेफर किया गया और डॉक्टर की सलाह लेकर उपचार किया जाएगा.

छात्रों के स्वास्थ के लिए हर संभव सहकार्य करेंगे – प्राचार्य एम.एम. काले
छात्रों का स्वास्थ अच्छा रहे इसके लिए व रोग का निदान करने के लिए जि.प. आरोग्य विभाग के साथ मिलकर कार्य करेंगे ऐसा एम.एम. काले ने कहा.