Published On : Sat, Jun 28th, 2014

कोराडी : स्कूली बच्चों को किताबें, शालेय सामग्री का वितरण

Advertisement


कोराडी

Serv books
महादुला नगर पंचायत के नगर उपाध्यक्ष तथा श्रद्धा शारीरिक शिक्षण संस्था के अध्यक्ष राजेश रंगारी की मार्फ़त महादुला-कोराडी परिसर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को किताबें और अन्य स्कूली सामग्री का वितरण किया गया. जिन स्कूलों के बच्चों को किताबें और अन्य सामग्री दी गई उनमें तेजस्विनी हाईस्कूल, विद्यामंदिर, प्रागतिक विद्यालय और सेवानंद विद्यालय शामिल हैं.

होशियार और गरीब विद्यार्थियों का सर्वे
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजस्विनी कनिष्ठ महाविद्यालय के प्रा. दिनकर ढवले पिछले 7 सालों से महादुला-कोराडी क्षेत्र के स्कूलों के होशियार और गरीब विद्यार्थियों का सर्वे करते रहे हैं. उनकी बनाई सूची के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता और संस्थाएं उनकी मदद करती रहती हैं. श्रद्धा शारीरिक शिक्षण संस्था भी विद्यार्थियों की मदद करने में आगे रही है.

150 बच्चों को सहायता
विद्यार्थियों को शालेय सामग्री वितरण समारोह में तेजस्विनी हाईस्कूल की सोनाली मानके कक्षा 10 वीं, नितेश तिलक मानके कक्षा 9 वीं, हर्षली लीलाधर नवले कक्षा 7 वीं, सपना आबेकर कक्षा 10 वीं, ममता हटवार कक्षा 9 वीं, नेहा झाडे कक्षा 9 वीं, दुर्गेश राणे, विशाल सोनवाने, रीता मारकवाडे, प्रिया मारकवाडे, आएशा अली, सौरभ खंगारले सहित 150 से अधिक विद्यार्थियों को सामग्री प्रदान की गई. इस मौके पर नगरसेवक विलास तभाने, चंदु टेकाम, सोनू काले, सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञानोबा सोनवाने, मधुकर खंडारे, अबु बखरखान, महेश बोंडे, विजय बोपचे, मिलिंद गाडेकर, सिद्धार्थ शेंडे, यादवराव रंगारी आदि ने कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रयास किया.