कोंढाली (नागपुर)
कोंढाली-घुबडी मार्ग पर रविवार की रात 8 बजे कोंढाली से 5 कि.मी दूर दोडकी परिसर में कोंढाली से बाइक क्रमांक एमएच 31, सी एक्स 0482 को काटोल डिपो की घुबडी-कोंढाली बस क्रमांक एमएच 12 ईएफ 6940 ने तेज रफतार में सामने से टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई और दूसरा घायल है. दुर्घटना में बाइक चालक राहुल चंद्रभान आष्टणकर (20, रामनगर कोंढाली) तथा शेख अन्सार शेख सफी (20, लेंडीपुरा कोंढाली) दोनों घायल हो गए थे. कोंढाली पुलिस ने उन्हें तत्काल कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. अन्सार की हालत गंभीर थी.
अन्सार तथा राहुल को नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां देर रात उपचार के दौरान अन्सार की मृत्यु हो गई. कोंढाली बाजार चौक में टी स्टॉल चलाने वाले शेख सफी के एकमात्र पुत्र अन्सार की मृत्यु से कोंढाली में शोक की लहर फैल गई. कोंढाली पुलिस ने बस चालक धनराज मोतीराम तायवाडे (44. पंचवटी काटोल) के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया. कोंढाली के पुलिस उपनिरिक्षक जितेश कानपुरे मामले की जांच कर रहे हैं.