Published On : Sat, Sep 13th, 2014

काटोल : जिले के 13 तालुकों के सेवानिवृत्त शिक्षक होंगे सम्मानित

Advertisement


शिक्षकों का पुरस्कार वितरण समारोह 14 सितंबर को


पूर्व प्राचार्य स्व. चंपतराव बुटे

पूर्व प्राचार्य स्व. चंपतराव बुटे


काटोल (नागपुर)

पूर्व प्राचार्य स्व. चंपतराव बुटे स्मृति सेवानिवृत शिक्षक पुरस्कारों का वितरण रविवार 14 सितम्बर को किया जाएगा. सुबह 11:30 बजे स्थानीय जेष्ठ नागरिक सभागृह डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

जेष्ठ नागरिक मंडल के सचिव वामनराव खंडाल ने एक पत्र परिषद में बताया कि इन पुरस्कारों के लिए जिले के हर तालुका से वरिष्ठ, शैक्षणिक व सामाजिक कार्य में विशेष योगदान करने वाले शिक्षकों का चुनाव किया गया है. इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों की रक्तजांच और शुगर जांच भी की जाएगी. संजीवनी पैथोलॉजी कोंढाली के दिवाकर बन्नगरे अपनी सेवाएं देंगे.

सत्कार समारोह का उद्घाटन दीवानी न्यायाधीश तथा मार्गदर्शक ग. कृ. नंदनवार करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता फेस्कॉम, पूर्व विदर्भ के सचिव मनोहर खर्चे करेंगे और प्रमुख अतिथि के रूप में अरविंद देशमुख महाविद्यालय के प्राचार्य विजय धोटे, फेसकॉम के संगठक भालचंद्र कुलकर्णी उपस्थित रहेंगे. इससे पूर्व मंडल की ओर से विविध उपक्रम आयोजित किए जा चुके हैं. उनके कार्य को देखकर ही स्थानीय जेष्ठ नागरिक मंडल को राज्यस्तरीय पुरस्कार मिला है. पत्र परिषद में मंडल के अध्यक्ष सूर्यकांत वंजारी, उपाध्यक्ष नत्थूजी भाजिरवाये, कार्याध्यक्ष विनायकराव, सचिव वामनराव खंडाल सहित अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे.

इन शिक्षकों को मिलेगा पुरस्कार
नामदेवराव भोयर (पारशिवनी), डॉ. भास्करराव विघे (नरखेड), वासुदेवराव क्षीरसागर (उमरेड), शोबाताई भालचंद्र गांगलकर (कुही), नामदेव सावरकर (काटोल), रामकृष्ण महादेवराव किनकर (हिंगणा), भोजराज रामजी सोनोने ( कलमेश्वर) का समावेश है.