Published On : Sat, Jul 12th, 2014

कलमेश्वर : गुरुपूर्णिमा के अवसर विठ्ठलरूखमाई मंदिर में भव्य पूजा का आयोजन

Advertisement


कलमेश्वर

File pic

File pic

कलमेश्वर तहसील के श्री क्षेत्र धापेवाड़ा चन्द्रभाग के किनारे स्थित विठ्ठल रूखमाई मंदिर में 12 व 13 जुलाई को यात्रा का आयोजन किया गया है. जो गुरुपूर्णिमा के अवसर पर विठ्ठल रूखमाईमंदिर पंढरपुर में प्रवेश करेगी इस दो दिवसीय यात्रा में हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है. स्थानीय प्रशासन, स्वयंसेवी संस्था तथा धापेवाड़ा के हजारो नागरिक इस यात्रा की तैयारी में लग गए है.

इस दिन भगवन के दर्शन हेतु न केवल नागपुर जिले के बल्कि मध्यप्रदेश के हजारो श्रद्धालु बड़ी संख्या में सम्मलित होते है. इस समय वारकरी और पिण्डया, भजन मंडली तथा अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे. इस समय यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था कोलबास्वामी मठ में की गई है. यात्रियों के खाने, नाश्ते व पानी की व्यवस्था गावकरी मंडली द्वारा की गई है. यहां के ग्रामपंचायत,धापेवाड़ा, विठ्ठल रूखमाई देवस्थान ट्रस्ट, ग्रामीण अस्पताल कलमेश्वर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धापेवाड़ा, जिला प्रशासन व सावनेर तथा कलमेश्वर पुलिस विभाग की और से भक्तो की सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गए है. 13 जुलाई को चन्द्रभागा नदी के किनारे विठ्ठल रूखमाई मंदिर के सामने हजारो भक्तगण जयघोष करने वाले है. इसी दिन शाम को केन्दीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथो महापूजा संपन्न होगी. इस पूजा में रामटेक लोकसभा सदस्य कृपाल तुमने, आमदार सुनील केदार, आमदार अनिल भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव पोतदार, उपस्थित रहेंगे.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसके अतरिक्त इस समय आमदार चन्द्र बावनकुले, आमदार विजय घोड़मारे आमदार सुनील पाखी जिला परिषद अध्यक्षा संध्या टी. गोतमारे, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रमेश मानकर, आशीष देशमुख, जिला परिषद सदस्या अरुणा ताई मानकर, पंचायत सभापती वैभव घोंगे, प्रकाश परुलकर, जिलापरिषद सदस्य शुभांगी वैद्य आदि उपस्थित रहेंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement