Published On : Thu, Mar 20th, 2014

एड. सिडाम दाखिल करेंगे उमेदवारी पर्चा गडचिरोली , चिमुर लोकसभा

Advertisement

Picture01देवरी – देवरी निवासी आदिवासी विद्यार्थी संघ के अधिकृत उमेदवार एड. श्रीधर सिडाम दी. २१ मार्च २०१४ को गडचिरोली चिमुर लोकसभा क्षेत्र के नामांकन दाखिल करेंगे इस संबंध हाल ही में देवरी स्थित कार्यालय में विद्यार्थी संघ की बैठक सरसेनापती नंदु नरोटे की अध्यक्षता में ली गई। इस बैठक में चुनावी रणनीतियों पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता मोहन पुरान, सरपंच संतोष मडावी, भरत मडावी, संतोष पंधरे, वरकड़े, भारगाये, विलास कन्नाडे, अामगांव वि.स. क्षेत्र के पदाधिकारी तथा सरपंच उपसरपंच कार्यकर्ता उपस्थित थे।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement