एटापल्ली
पंचायत समिति के पूर्व उपसभापति व राकां नेता घिसू मट्टामी को नक्सलियों ने गोली दागकर मौत के घाट उतार दिया. घटना रात करीब 7.30 बजे की है. नक्सलियों ने घटना को घिसू मट्टामी के घर के बाहर ही अंजाम दिया. मृतक की पत्नी वर्तमान में पंचायत समिति की सभापति है.
मिली जानकारी के मुताबिक़ घिसू मट्टामी अण्डाभुर्जी खाने के लिए बाहर गया था और तकरीबन 7. 25 बजे घर लौटा. 4 – 5 नक्सली घर के बाहर ही उसका इंतज़ार कर रहे थे और जैसे ही वो क्वार्टर के दरवाज़े पर पहुंचा नक्सलियों ने उसपर गोली दाग दी. नक्सलियों ने 9 एमएम की पिस्तौल से 5 राउंड फायर किया. 4 निशाना चूक गया और एक गोली सीधी घिसू मट्टामी के सीने में लगी. घिसू मट्टामी जान बचाने के लिए घर में घुसा लेकिन घर में दाखिल होते ही उसने दम तोड़ दिया. घिसू मट्टामी का पूरा परिवार घर में ही था. घटना का पता चलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उल्लेखनीय है की 25 मई को अहेरी में कॉंग्रेस नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य बापू तलांडी की भी नक्सलियों ने ह्त्या कर दी.