Advertisement
पानी में क्लोरीन की मात्रा अधिक होना बना मुसीबत
8 उमरेड, 7 नागपुर के अस्पताल में भर्ती
उमरेड
उमरेड के एक स्विमिंग पूल के पानी में क्लोरीन की मात्रा ज्यादा होने से 15 बच्चों की तबियत ख़राब हो गई. इसमें से 8 बच्चों को यहीं उमरेड के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से बीमार 7 बच्चों को नागपुर के अस्पताल भेजा गया है.
स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां लग चुकी हैं. ऐसे में बच्चे स्विमिंग का मजा भी लेने लगे हैं. शहर के विभिन्न स्विमिंग पूलों पर भीड़ बढ़ने लगी है. बताया जाता है कि पानी को साफ करने के लिए उसमें क्लोरीन डाली जाती है. इसी प्रयास में एक स्विमिंग पूल के पानी में क्लोरीन की मात्रा इतनी अधिक हो गई कि बच्चों पर उसका विपरीत असर हो गया और वे बीमार पड़ गए.